- Hindi News
- Local
- Punjab
- High Level Virtual Meeting With PM Will Be Special Event On 400th Prakash Parv Of Shri Guru Tegh Bahadur, Captain Asks For 937 Crore Fund From Center
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चंडीगढ़9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ हाई लेवल मीटिंग में संवाद करते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह, राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा भी मौजूद रहे मीटिंग में
- कार्यक्रमों का सिलसिला 15 अप्रैल के बाद से शुरू हो जाएगा, जो 1 मई को मुख्य समागम के साथ संपन्न होगा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के आयोजन के लिए हुई इस उच्च स्तरीय समिति की बैठक में कैप्टन ने कहा कि हम इस महत्वपूर्ण अवसर के शानदार आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं। केंद्र सरकार ने भी इस आयोजन के लिए 70 सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस दौरान कैप्टन ने केंद्र सरकार से 937 करोड़ का फंड मंजूर करने की अपील की है।
पंजाब सरकार के साथ मिलकर शताब्दी समारोह कराएगी SGPC
बता दें कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश पर्व समेत अन्य शताब्दी समारोहों में प्रधानमंत्री को न्योता नहीं दिए जाने का फैसला किया था। SGPC अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहा था कि SGPC पंजाब सरकार के साथ मिलकर शताब्दी समारोह का आयोजन करेगी। गुरुवार को इसी संबंध में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की।

वर्चुअल मीटिंग में PM मोदी और CM अमरिंदर सिंह के अलावा पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह, राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा भी मौजद रहे।
इस उच्च स्तरीय समिति की बैठक में पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह, राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा भी मौजूद रहे। इस दौरान कैप्टन ने कहा कि प्रदेश सरकार इस महत्वपूर्ण अवसर के शानदार आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है। इस पावन उत्सव को लेकर कार्यक्रमों का सिलसिला 15 अप्रैल के बाद से शुरू हो जाएगा, जो 1 मई को मुख्य समागम के साथ संपन्न होगा।
आनंदपुर साहिब को स्मार्ट सिटी बनाए जाने की मांग
मुख्यमंत्री ने इस उपलक्ष में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के तहत विभिन्न प्रस्तावित प्रोजेक्टों के लिए प्रधानमंत्री से 937 करोड़ रुपए मंजूर करने की अपील की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब को स्मार्ट सिटी बनाए जाने की भी मांग की। केंद्र सरकार ने भी इसके लिए 70 सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। हालांकि इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर संशय है।