- Hindi News
- Local
- Bihar
- Nitish Kumar | Coronavirus Second Wave; Health Workers Leave Cancelled By Nitish Kumar Bihar Government
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- अवकाश और मातृत्व अवकाश को छोड़ अन्य अवकाश को किया गया है रद्द
- स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी किया आदेश, तत्काल प्रभाव से किया गया लागू
कोरोना के अप्रत्याशित रूप से बढ़ते मामलों को लेकर बिहार सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों का अवकाश 31 मई तक के लिए कैंसिल कर दिया है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी एसएसए पांडेय ने मंगलवार को जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के हर वर्ग के लोगों की छुट्टी रद करने को कहा गया है। आदेश में अध्ययन और मातृत्व अवकाश को वरीयता दी गई है, बाकी के सभी तरह के अवकाश को कैंसिल करते हुए छुट्टी पर गए कर्मियों को तत्काल प्रभाव से काम पर लौटने का आदेश दिया गया है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर आला अफसरों की छुट्टी कैंसिल
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी एसएस पांडेय ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा है कि कोरोना का संक्रमण अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा है। संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। संक्रमण से बचाव को लेकर विशेष चौकसी की आवश्यकता है। ऐसे में राज्य के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, संविदा नियोजित सहित (चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर निदेशक प्रमुख तक, प्राचार्य, अधीक्षक, चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से लेकर जूनियर रेजिडेंट तक एवं निदेशक विशिष्ट चिकित्सा संस्थान) तथा राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों संविदा नियोजित सहित (तथा स्वास्थ्य प्रशिक्षक, पारा मेडिकल्स, जीएनएम, एएनएम, शल्य कक्ष सहायक, लैब टेक्नीशियन, सभी चतुर्थ कर्मी) का सभी प्रकार के अवकाश को (अध्ययन अवकाश और मातृत्व अवकाश को छोड़कर) को रद्द करने से संबंधित पूर्व निर्गत आदेश को अब 31 मई 2021 तक विस्तारित किया जाता है।
छुट्टी पर हैं तो आना होगा वापस
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी एसएस पांडेय ने आदेश में कहा है कि वर्तमान में जो चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी अवकाश पर हैं। उन्हें अविलंब अपने काम पर लौटकर वापस योगदान दिया जाए। कहा गया है कि इस आदेश का अनुपालन तत्काल प्रभाव से किया जाए। इसके लिए सक्षम प्राधिकारी का अनुमोदन प्राप्त है। आदेश की प्रति बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के साथ विभाग के आला अफसरों को दी गई है।