Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चतराएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

मृतक विवेक कुमार और सुमित कुमार
- काेई पता नहीं चलने पर परिजनाें ने रविवार काे टंडवा थाने में सनहा दर्ज कराया था
- घर से दो दिन पहले बच्चे खेलने निकले थे, तबसे दोनों लापता थे
चतरा के टंडवा ग्वाला टोली से लापता डीएवी स्कूल के दाे छात्राें के शव 42 घंटे बाद घर से 300 मीटर दूर तालाब से बरामद किए गए। रामू यादव का पुत्र विवेक कुमार (9) और ईश्वर यादव का बेटा सुमित कुमार (10) शनिवार दोपहर दो बजे खेलने के लिए घर से निकले थे। दाेनाें काे दाेपहर तीन बजे ट्यूशन पढ़ने जाना था। वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनाें ने खोजबीन शुरू कर दी थी। काेई पता नहीं चलने पर परिजनाें ने रविवार काे टंडवा थाने में सनहा दर्ज कराया था।
सोमवार सुबह पशुओं को पानी पिलाने के लिए खोदे गए तालाब में दाेनाें के शव मिले। तालाब के पास ही दाे खाली बाेरे मिले हैं। दाेनाें बच्चाें के शरीर पर जख्म के निशान थे। परिजनाें ने हत्या की आशंका जताई है। इधर, पुलिस ने दोनों शवों को तालाब से निकलवाया। पंचनामा के बाद पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो परिजन और ग्रामीणों ने शव उठाने नहीं दिया और फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच की मांग की। कहा-बच्चों की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव तालाब में फेंके गए हैं। इसके बाद डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। टीम ने फेंके गए बोरे की भी जांच की गई।