Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रांची18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- इंजीनियरों ने बताया कि हरमू बाइपास राेड में छह इंच पाइप बिछाई गई
पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने शहर में पाइपलाइन बिछने के बाद भी मुहल्लों में पानी नहीं पहुंचने की जांच करने का निर्देश इंजीनियरों काे दिया है। इसके बाद पेयजल विभाग के इंजीनियर बुधवार काे वार्ड नंबर 27 की समस्या का जायजा लेने पहुंचे। इस दाैरान इंजीनियरों ने वार्ड के उन मुहल्लों और गलियों का निरीक्षण किया, जहां पाइपलाइन बिछी हुई है, लेकिन आज तक पानी नहीं पहुंचा।
स्थानीय निवासी अशाेक कुमार ने बताया कि उन्होंने 10 हजार रुपए खर्च कर पानी का कनेक्शन लिया था, लेकिन पानी नहीं आया। इंजीनियरों ने बताया कि हरमू बाइपास राेड में छह इंच पाइप बिछाई गई है। मुहल्लों में चार इंच पाइप बिछाई गई है। छह इंच पाइप से चार इंच में प्रेशर के साथ पानी नहीं आ सकता। पार्षद ओमप्रकाश ने कहा कि पेयजल सचिव ने समस्या का समाधान निकालकर हरेक घर तक पानी पहुंचाने का भराेसा दिया है। मौके पर रजनीश पांडेय, दिलीप राम, चंदन सिंह, अशाेक मिश्रा आदि उपस्थित थे।