Spread the love
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुजफ्फरपुर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
- पटना 38 से 29वें, भागलपुर 66 से 53वें व बिहारशरीफ 86 से 54वें पर
पिछले तीन माह में राज्य की सभी चार स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में सुधार हुआ है। देश के सौ शहरों की रैंकिंग में मुजफ्फरपुर जनवरी में 100वें स्थान पर था, जो अप्रैल में 81वें स्थान पर आ गया है। पटना 38वें से 29वें स्थान पर आ गया है। भागलपुर 66वें से 53वें स्थान पर आ गया है। बिहारशरीफ 86वें से 54वें स्थान पर आ गया है। बुधवार को स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने निर्देश दिया कि इसे और भी बेहतर करना है।
पिछले तीन महीने में कई काम पूरे हुए
- सिकंदरपुर स्टेडियम को 20 करोड़ की राशि से मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स स्टेडियम में परिवर्तित करने के लिए कार्यादेश जारी किए गए।
- सीबीडी एरिया में फेस लिफ्टिंग का कार्यादेश जारी किया गया।
- स्मार्ट रोड नेटवर्क का सर्वे का काम शुरू करा कर सिविल वर्क शुरू कराने की तैयारी है।
- शहर के नौ चौराहों के सौंदर्यीकरण का डिजाइन तैयार हो गया है।
- शहर में 11.62 करोड़ की राशि से आइसीसीसी यानी इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाने के लिए एमआरडीए की पुरानी बिल्डिंग को हटाने का काम लगभग पूरा हो गया है।
- नगर भवन का जीर्णोधार हो रहा है। इसमें डिजिटल लाइब्रेरी निर्माण का कार्य होगा।
- रूफ टॉप सोलर प्रोजेक्ट के तहत ब्रेडा को काम सौंपा गया है।
खबरें और भी हैं…
Tags:dainikbhaskar