Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुजफ्फरपुरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नवजात बच्ची की मौत से आक्राेशित कुढ़नी थाने के चढ़ुआ गांव निवासी परिजनाें ने रविवार काे आमगाेला स्थित एक नर्सिंग हाेम में हंगामा कर दिया। वे डाॅक्टर से 4 लाख रुपए मुआवजा की मांग कर रहे थे। चढ़ुआ निवासी अमरेश कुमार का आराेप है कि पत्नी पूजा जब गर्भवती थी ताे आमगाेला स्थित नर्सिंग हाेम के डाॅक्टर से लगातार इलाज कराता रहा।
उन्हाेंने हर माह अल्ट्रासाउंड कराया। लेकिन, डाॅक्टर ने यह बात छिपाई कि गर्भ में बच्चे का विकास ठीक से नहीं हाे रहा है। बीते 31 मार्च काे पूजा ने जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में बच्ची काे जन्म दिया। बच्ची का शारीरिक विकास ठीक से नहीं हाेने के कारण 3 दिन बाद बच्ची की माैत हाे गई।
इसमें रेग्युलर इलाज करने वाले डाॅक्टर की लापरवाही है। उन्हाेंने यदि बच्ची का ठीक से विकास नहीं हाेने की जानकारी दी हाेती और इसका उपाय किया हाेता ताे उसकी माैत नहीं हाेती। उधर, हंगामे की सूचना पर अस्पताल पहुंची काजी माेहम्मदपुर थाने की पुलिस ने लाेगाें काे शांत कराया। थानेदार माे. शुजाउद्दीन ने बताया कि काेई आवेदन नहीं दिया गया है।