- Hindi News
- Local
- Jharkhand
- Ranchi
- Inspection By Municipal Commissioner To Construct Parking On RU Land On Which Medical College Is To Be Built; VC Complained To The Governor
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रांची15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- बिना अनुमति के कैंपस का निरीक्षण करना अनुचित, वीसी ने विवि मुख्यालय में अधिकारियों के साथ की बैठक
- सीसीडीसी ने कहा- नगर आयुक्त ने रजिस्ट्रेशन सेक्शन तोड़ने की बात कही
रांची यूनिवर्सिटी के शहीद चौक स्थित मुख्यालय में खाली जमीन पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस प्रस्ताव पर सिंडिकेट और एकेडमिक काउंसिल की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके बाद आगे की कार्यवाही के लिए प्रस्ताव को स्वास्थ विभाग भेजा गया था, जो फिलहाल विभाग में पेंडिंग हैं। इस बीच बुधवार को रांची यूनिवर्सिटी की खाली भूमि पर पार्किंग बनाने के लिए नगर आयुक्त ने कैंपस का निरीक्षण किया।
कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि बिना अनुमति के नगर आयुक्त विवि की भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने के लिए कैसे निरीक्षण कर सकते हैं। वीसी ने तत्काल विवि मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक बुलाकर मामले पर चर्चा की। इसके बाद राजभवन को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। बोलीं कि यह यूनिवर्सिटी की जमीन है। इसमें सिर्फ विवि प्रशासन ही किसी प्रकार का निर्णय ले सकता है। इस मामले में विवि के सभी अधिकारी एकजुट दिखे। कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अर्जुन राम ने कहा कि मुख्यालय परिसर में बिना अनुमति प्रवेश करना कहीं से उचित नहीं है।
सीसीडीसी ने कहा…नगर आयुक्त ने रजिस्ट्रेशन सेक्शन तोड़ने की बात कही
रांची विश्वविद्यालय के शहीद चौक स्थित मुख्यालय में बुधवार को शाम 4 बजे अचानक नगर आयुक्त मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ निरीक्षण के क्रम में रजिस्ट्रेशन सेक्शन को तोड़ने की बात कही है। साथ ही बाहर सेपरेट रोड से जोड़ने की बात कही है। इसकी पुष्टि सीसीडीसी डॉ. राजेश कुमार ने की है। जेसीएम के सुजीत कुमार ने भी विरोध जताया है। छात्र आजसू के हरीश कुमार, प्रदेश सचिव ओम वर्मा, पूर्व सीनेटर अटल पांडेय, छात्र नेता शशांक राज समेत अन्य ने कहा कि किसी भी स्थिति में पार्किंग नहीं बनने देंगे। सिर्फ मेडिकल कॉलेज बनेगा। झारखंड असिस्टेंट प्रोफेसर अनुबंध संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निरंजन महतो ने कहा कि रांची नगर आयुक्त बिना अनुमति के रांची विवि के कैंपस का पार्किंग के लिए निरीक्षण कर नई परंपरा की शुरुआत की है। भूमि विवि का है और रहेगा।