Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बच्चे की माैत के बाद विलाप करते परिजन।
- कांटी पीएचसी से एसकेएमसीएच किया गया था रेफर, परिजनाें ने लगाया लापरवाही का आराेप
एसकेएमसीएच में रविवार की देर रात चमकी बुखार से पीड़ित एक बच्चे की मौत पीआईसीयू वार्ड में हो गई। बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा के दौरान वार्ड में अफरातफरी मची रही। बाद में सुरक्षाकर्मियों के आने के बाद आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया।
हंगामा के दौरान बच्चे की मां बार-बार बेहोश होती रही। बाद में अस्पताल कर्मियों ने उसे बाहर निकाल दिया। पीड़ित बच्चा कांटी गोसाई टोला के कमलेश सहनी का दस वर्षीय पुत्र नंदन कुमार था। कमलेश ने बताया कि दो बजे कांटी पीएचसी के डॉक्टर ने उसे एसकेएमसीएच रेफर किया था।
यहां आने पर भर्ती करने के बाद किसी डॉक्टर ने बच्चे का इलाज नहीं किया। बाद में बच्चे की मौत हो गई। उधर, डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का ग्लूकाेज लेवल 106 था। इसलिए मर्ज के अनुसार इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान मौत हुई है।
इधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गाैरतलब है कि एसकेएमसीएच में इस सीजन में एक बच्चे में एईएस की पुष्टि हो चुकी है।