- Hindi News
- Business
- Baba Ramdev: Ruchi Soya Insider Trading Case Update | SEBI Ordered 7 Companies To Refund Rs 4.73 Crore
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सेबी ने शुक्रवार को 59 पेज का ऑर्डर जारी किया है। इस ऑर्डर में उसने पैसे लौटाने का आदेश दिया है
शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी ने बाबा रामदेव की रुचि सोया कंपनी के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। 7 कंपनियों को 4.73 करोड़ रुपए लौटाने का आदेश दिया है। यह रकम 45 दिनों के अंदर लौटानी होगी। इस पर 12% की दर से ब्याज भी देना होगा।
सेबी ने शुक्रवार को 59 पेज के ऑर्डर में यह जानकारी दी है। इस ऑर्डर में अवेंटिस बायोफीड्स, नवीन्य मल्टीट्रेड, यूनि 24 टेक्नो सोल्यूशंस, सनमेट ट्रेड, श्रेयांस क्रेडिट एंड कैपिटल, बेतुल ऑयल्स और बेतुल मिनरल्स शामिल हैं।
27 करोड़ शेयर प्रमोटर्स के पास हैं
रुचि सोया भारत में मौजूद सबसे बड़ी खाद्य तेल कंपनियों में से एक है। पिछले साल ये कंपनी दिवालिया हो गई थी और तब दिवालिया बिक्री में बाबा रामदेव की पतंजलि ने रुचि सोया को खरीद लिया था। कंपनी की करीब 99.03 फीसदी हिस्सेदारी यानी 27 करोड़ शेयर पतंजलि ग्रुप की 15 कंपनियों के पास है। सिर्फ 0.97 फीसदी शेयर ही निवेशकों के पास है। इसकी दोबारा लिस्टिंग 27 जनवरी 2020 को हुई थी। तब शेयर का भाव 16 रुपए था।