- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Corona In Bollywood: Manoj Bajpayee Is Suffering From Corona, Despite Living In The Same House, Somehow Keeping Himself Away From Her
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हमारे देश में कोविड के मामलों में फिर से बहुत तेजी आई है और इससे कई एक्टर्स भी इस वायरस का शिकार हुए हैं। इस हफ्ते की शुरूआत में एक्टर मनोज बाजपेयी कोविड पॉजिटिव हो गए थे और अब उन्हें अपनी बेटी की चिंता सता रही है क्योंकि वो बहुत छोटी है। जिस व्कत उन्हें कोरोना हुआ, उस समय वे कनु बहल की फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग कर रहे थे।
मनोज हैं अपनी बेटी के बारे में सोच कर परेशान
मनोज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा वो अपनी बेटी के बारे में परेशान हैं, क्योंकि वह काफी छोटी है। उन्होंने इस बात का खास ध्यान रखा है कि कैसे वो एक ही घर में रहकर एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रख सकते हैं।
दूसरों की लापरवाही के कारण मुझे सफर करना पड़ा
मनोज ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि वह पहले दिन से प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे। उन्होंने ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘डिस्पैच’ के लिए डबिंग पूरी कर ली है। पूरे अनलॉक फेज में काम करने के बावजूद, वे पूरी तरह से सावधान थे और नई गाइडलाइंस को फॉलो कर रहे थे। फिर उन्होंने गुस्से में आ कर कहा कि दूसरों की लापरवाही के कारण उन्हें ये सब सफर करना पड़ा। उनकी कुछ बैक-टू-बैक फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। लेकिन उनकी हालत ठीक न होने के कारण, न केवल फिल्म ‘डिस्पैच’ को रोक दिया गया, बल्कि उनकी अन्य डेट्स और प्रोग्राम को भी शिफ्ट कर दिया गया है।