- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Mumbai Saga Box Office Day 1 Collection: Emraan Hashmi, John Abraham Film Mumbai Saga Opens At ₹2.82 Cr, Lower Than Roohi Due To Restrictions
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर ‘मुंबई सागा’ शुक्रवार को रिलीज हुई थी। कोरोना महामारी के बीच फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.82 करोड़ रुपए ही रहा। पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘मुंबई सागा’ पिछले हफ्ते 11 मार्च को रिलीज हुई जान्हवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘रूही’ को भी पीछे नहीं छोड़ पाई है। हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ ने ओपनिंग डे पर 3.06 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
दूसरे और तीसरे दिन ‘मुंबई सागा’ के कलेक्शन में बढ़त की उम्मीद
उम्मीद की जा रही थी कि ‘मुंबई सागा’ पहले दिन 4-5 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वहीं ट्रेड एनालिस्ट को वीकेंड में ‘मुंबई सागा’ की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ” ‘मुंबई सागा’ के पहले दिन के कलेक्शन में देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण गिरावट रही है। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 2.82 करोड़ ही रहा। वहीं दूसरे और तीसरे दिन ‘मुंबई सागा’ के कलेक्शन में बढ़त की उम्मीद है।”
#MumbaiSaga has a low Day 1, despite face-value + positive word of mouth… Biz affected by #Covid pandemic… More so in #Maharashtra, where the film was expected to perform best… Should witness an escalation in biz on Day 2 and 3… Fri ₹ 2.82 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2021
‘मुंबई सागा’ एक एक्शन फिल्म है, जिसमें अंडरवर्ल्ड की कहानी दिखाई गई है। यह एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिस पर बॉलीवुड की फिल्में अक्सर अच्छा बिजनेस करती हैं। फिल्म को समीक्षकों और पब्लिक ने कोरोना के बावजूद भी पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि फिल्म की कमाई आने वाले दिनों में बढ़ जाएगी। ‘मुंबई सागा’ के साथ परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की ‘संदीप और पिंकी फरार’ भी शुक्रवार को ही रिलीज हुई है।
नाइट कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंधों के चलते बिजनेस हुआ प्रभावित
कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत सीटें ही बुकिंग हो रही हैं। देश के कई राज्यों में लगे नाइट कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंधों के चलते भी ‘मुंबई सागा’ का बिजनेस काफी प्रभावित हुआ है। महाराष्ट्र में प्रतिबंधों के चलते फिल्म का बिजनेस सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। लेकिन जहां प्रतिबंध नहीं था, वहां फिल्म देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ भी देखने को मिली है।
करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है ‘मुंबई सागा’
कोरोना के मौजूदा माहौल और समीक्षकों की आलोचनाओं के बीच ‘रूही’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली थी। हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म का कलेक्शन लॉकडाउन के बाद रिलीज हुईं अब तक की सभी बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। ‘रूही’ का रिलीज के बाद से अब तक का कलेक्शन 16 करोड़ रुपए हो गया है। ‘मुंबई सागा’ करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जबकि ‘रूही’ 1000 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई थी।