- Hindi News
- Local
- Jharkhand
- Ranchi
- Archaeological Department’s Patna Team Discovered Precious Idols In Hazaribagh, Minister Badal Said Will Not Be Taken Away
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रांची2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

खुदाई में मिली मूर्तियां।
हजारीबाग जिले के बहाेरनपुर में खुदाई के दाैरान मिल रहीं बाैद्धकालीन मूर्तियाें काे बिहार नहीं जाने दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने शुक्रवार काे सदन में यह घाेषणा की। उन्हाेंने कहा कि इस संंबध में मुख्य सचिव की ओर से विभाग काे निर्देश दे दिया गया है।
मंत्री ने कहा कि, चतरा-इटखोरी-हजारीबाग को धार्मिक सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा। हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने सूचना के माध्यम से सदन का ध्यान आकृष्ट कराया था कि हजारीबाग जिले में खुदाई के दौरान बौद्धकालीन मूर्तियां और अवशेष मिले हैं। इसमें बुद्ध और मां तारा की कई प्रतिमाएं शामिल हैं। इस धरोहर को बचाया जाये। इसे पहले 2019 में भी यहां से कुछ मूर्तियां मिली थीं, जिसे बिहार ले जाया गया था।
काेराेना वाॅरियर्स स्वास्थ्यकर्मियाें काे मिलेगा 1 माह का अतिरिक्त मानदेय
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के काेराेना वाॅरियर्स स्वास्थ्यकर्मियाें काे एक माह का अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। यह मानदेय सभी नियमित और संविदाकर्मियाें काे दिया जाएगा। उन्हाेंने सदन में कहा कि काेराेना काम में जिन्हाेंने बेहतर काम किया, उनका सम्मान होगाा।
भाजपा विधायक अमर बाउरी ने अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से काेराेना वाॅरियर्स काे अतिरिक्त वेतन या मानदेय देने की मांग की थी। उनका कहना था कि सरकार खुद अपना महिमामंडन कर रही है, जबकि असली हकदार स्वास्थ्यकर्मी हैं।