- Hindi News
- National
- Amit Shah Live Update | Home Minister Amit Shah, West Bengal Assembly Election 2021, West Bengal Assembly Election 2021 Date, West Bengal Assembly Election 2021 Result, JP Nadda
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित मंगलवार को फिर पश्चिम बंगाल में रहेंगे। यहां वे पहले गोसाबा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह मेदिनीपुर में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। बीते दिन शाह ने असम में चुनावी सभाएं की थीं।
नड्डा भी बंगाल दौरे पर
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंगलवार को बंगाल में होंगे, जहां वो घाटल में एक रोड शो करेंगे। इससे पहले उन्होंने असम के लिए भाजपा का मेनिफेस्टो जारी किया। इसमें भाजपा ने गरीबों को 3-3 हजार रुपए देने का वादा किया। सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री शिक्षा, युवाओं को नौकरी और NCR जैसे बड़े वादे किए।
बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।