Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुजफ्फरपुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुल निर्माण निगम से बाेचहां प्रखंड के आथर घाट में बूढ़ी गंडक नदी पर 29 कराेड़ रुपए से पुल बन रहा है। 297 मीटर लंबे पुल के साथ सवा दाे किलोमीटर लंबा अप्रोच राेड भी बनना है। आरसीसी पुल ढलाई का काम लगभग हाे चुका है। पहुंच पथ के लिए 53 भूखंडों में 25 का निबंधन हाे चुका है।
28 भूखंड का निबंधन अटका पड़ा है। 22 नवंबर 2014 से यहां भी काम जारी ही है। हालांकि, दाे साल में यानी 21 नवंबर 2016 तक बना लेने का लक्ष्य था। जमीन अधिग्रहण के कारण निर्माण अवधि विस्तार के बावजूद 31 मार्च 2020 तक पुल बना लेना था। अब तक नहीं बन सका है।
दिघरा तिरहुत नहर पर बने पुल का भी पहुंच पथ नहीं बना
दिघरा तिरहुत नहर पर पुरानी पुलिया की जगह नए आरसीसी पुल का निर्माण तीन साल पहले हाे चुका। लेकिन, पहुंच पथ का निर्माण यहां भी भूमि अधिग्रहण के कारण अटका है। इसलिए भारी वाहनों का परिचालन भी पुरानी जर्जर पुलिया से ही हाे रहा है। पुलिया की रेलिंग टूट चुकी है। हल्की असावधानी हाेने पर उससे गाड़ियां नहर में गिर सकती हैं।