Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मनातू (पलामू)11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गिरफ्तार आरोपियों में जमील खान, इरफान अहमद उर्फ अस्पताली और वाजिद खान उर्फ छोटू शामिल हैं।
कार्तिक उरांव उच्च विद्यालय में चोरी के मामले में पुलिस ने तीन चोर को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। 12 मार्च की रात स्कूल के कम्प्यूटर रूम का ताला तोड़कर चोरों ने 11 कम्प्यूटर सेट चोरी कर लिया था। स्कूल के प्राचार्य महाबली दुबे ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मनातू थानाक्षेत्र के रहेया निवासी जमील खान (29), टेटर टोला तेतरियाखांड का इरफान अहमद उर्फ अस्पताली (21) और टेटर टोला का ही वाजिद खान उर्फ छोटू (23) ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
चोरी किए गए कम्प्यूटर सेट को बेचने की फिराक में थे। मगर इससे पूर्व ही पुलिस के गिरफ्त में आ गए। तीनों की गिरफ्तारी उनके घर से हुई। गिरफ्तार जमील शातिर चोर है। पहले भी वह चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे चुका है। वो ओडिशा में एटीएम चोरी करने का भी आरोपी रहा है।