Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मेदिनीनगर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डीसी ने मौजूद अधिकारियों को बेड की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया।
कोरोना का कहर एक बार फिर नज़र आने लगा है। इससे निपटने के लिए पूरे देश में तैयारी चल रही है। पलामू में भी प्रतिदिन कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं। हालात बेकाबू हो, इससे पहले ही जिला प्रशासन एहतियाती कदम उठाने में जुट गया है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए डीसी शशि रंजन मंगलवार को पलामू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बने डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने मौजूद अधिकारियों को बेड की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया।
डीसी ने शौचालय की भी स्थिति का जायजा लिया। जगह-जगह पर आवश्यक कोविड गाइडलाइंस से संबंधित सामग्रियों को लगाने का और सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड तैयार रखा गया है। वहीं, 23 वेंटिलेटर भी क्रियाशील है। निरीक्षण के दौरान डीसी ने ऑक्सीजन सिलेंडर को फंक्शनल रखने की बात कही। वहीं, ऑक्सीजन युक्त बेड संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया। डीसी ने सिविल सर्जन एवं अस्पताल अधीक्षक को कोविड केयर सेंटर में तैनात सभी अस्पताल कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
डीसी ने आइसोलेशन वार्ड में अटेंडेंट से इलाजरत संक्रमित मरीज का हालचाल पूछा और वहां दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के बाद डीसी ने पलामू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कंट्रोल रूम में बैठक कर जिले में वैक्सीनेशन की समीक्षा की। इसी दौरान उन्होंने कितने लोगों को वैक्सीन दी गयी, कितना वैक्सीन उपलब्ध है, आदि की जानकारी ली। उन्होंने वैक्सीनशन का लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।