- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar News Fed Up With Father in law’s Atrocities A Youth Is Agitating On The Road Pleading To Meet His Wife
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पटना35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सास-ससुर की प्रताड़ना का शिकार आमतौर पर महिलाएं होती हैं। आए दिन ऐसे मामले दिख जाते हैं, लेकिन पटना के दीघा इलाके में बुधवार दोपहर सास-ससुर से प्रताड़ित एक युवक सड़क पर मौन आंदोलन करते दिख गया। हाथ में पोस्टर लेकर वह सड़क पर चुपचाप चल रहा था। पोस्टर पर उसने जैसी-जैसी बातें लिख रखी थीं, वह हर किसी को एक पल ठहरने के लिए मजबूर कर रही थी।
देखिए पोस्टर पर क्या लिखा है

सास-ससुर की प्रताड़ना के बारे में पोस्टर पर लिखकर प्रदर्शन करता युवक।
पत्नी से नहीं मिलने देने पर ससुर के खिलाफ सड़क पर उतरे युवक संजीव ने पोस्टर पर इसे जागरुकता अभियान नाम दिया था। पूछने पर उसने बताया कि वह नालंदा जिले के हरनौत का रहने वाला है। सास-ससुर उसे पत्नी से मिलने नहीं देते। 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के एक साल बाद उसके ससुर छोटन सिंह उस पर दबाव बनाने लगे कि तुम मेरी बेटी को तलाक दे दो। युवक का कहना था कि वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता है। उसका दावा है कि पत्नी प्रियंका भी उससे उतना ही प्यार करती है, लेकिन लड़की के मां-बाप ही प्यार का दुश्मन बन बैठे हैं। घर पर जाते हैं तो मार-पीट कर भगाते हैं।
तलाक देकर 10 लाख रुपए हर्जाना देने का दबाव
नालंदा के हरनौत से पटना आया युवक अपने पोस्टर के जरिए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। उसने आरोप लगाया कि उसके ससुर ने उस पर केस पर कर दिया है। ससुर का कहना है कि तुम कमाते नहीं हो, भिखमंगा हो, ऐसे में मैं अपनी बेटी को तुम्हारे पास नहीं भेजूंगा। तुम मेरी बेटी को तलाक दे दो और 10 लाख रुपया हर्जाना दो। संजीव का कहना है कि रुपए लेकर वे लोग लड़की की शादी कहीं और करना चाहते हैं। उसका कहना है कि जब उसके ससुर ने बेटी की शादी की थी, तब तो मैं भिखमंगा नहीं था, आज वे भिखमंगा से कैसे 10 लाख रुपए मांग रहे हैं। उसने बताया कि दिल्ली में रहकर वह प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। युवक ने ससुर पर कई गंभीर आरोप लगाए। उसका कहना था कि उसकी पत्नी को 4 माह का गर्भ भी था, जिसे गिरवा दिया गया। युवक की बात कितनी सच है, इसकी दैनिक भास्कर पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जिस अंदाज में वह सड़क पर उतर कर मौन आंदोलन कर रहा है, वह चर्चा का विषय था।