Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुजफ्फरपुरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
ग्रामीण कार्य विभाग में अब अतिरिक्त प्रभार का सिस्टम खत्म होगा। ग्रामीण सड़कों में निर्माण एवं मरम्मत में तेजी लाने के उद्देश्य से विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई का निर्णय लिया है। ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में ग्रामीण सड़क व पुल-पुलिया निर्माण को गति मिली है। इसे और तेजी लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई अभियंता दोहरे प्रभार में हैं। इससे कार्य में बाधा आती है।
इसलिए रिक्त पदों पर बहाली होगी। रविवार को जिला जदयू कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण में देरी या घटिया निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे संवेदकों को चिन्हित कर ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। राजद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके शासन काल में 20 साल में 850 किलोमीटर सड़क बन पाई थी। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक लाख 14 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क बन चुकी है। इससे पहले पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रवक्ता मो.जमाल, प्रो.संगीता, इरशाद हुसैन गुडू, अजय चौधरी, अशोक झा, पप्पू कुशवाहा आदि मौजूद थे।