- Hindi News
- Local
- Jharkhand
- Dhanbad: A Woman Jumping Into A River From A 300 Feet High Bridge Gave Her Life, She Had Been Insisting On Going To The Maternal House For Several Days.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
महुदा (धनबाद)12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पूनम देवी बोकारो जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नावाडीह गांव के विजय रजक की पत्नी थी। (फाइल)
महुदा थाना क्षेत्र स्थित दामोदर पुल से गुरुवार की सुबह एक महिला ने नदी में कूद कर अपनी जान दे दी। महिला कई दिनों से अपने मायके जाने की जिद कर रही थी और ऐसा नहीं होने पर वो आज गुस्से में घर से बाहर निकल गई। इसके बाद करीब 300 फीट ऊंचे पुल से कूद खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई।
मृतका की पहचान पूनम देवी (22) के रूप में की गई। पूनम देवी बोकारो जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नावाडीह गांव के विजय रजक की पत्नी थी। पूनम का मायके बाघमारा के नावाडीह में है। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसका 8 माह का एक बच्चा भी है।

पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई।
बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से पूनम अपने मायके बाघमारा जाने की जिद कर रही थी। गुरुवार अहले सुबह ही गुस्से में वो अपने ससुराल से निकल गई। इसके बाद करीब 6 बजे दामोदर नदी के पुराने पुल से नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।