Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
धनबाद19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- मेमकाे, राहरगाेड़ा, सुसनीलेवा में सुबह के समय नहीं मिला पानी
- इस वजह से सुबह के समय मेमको जलमीनार से पानी की आपूर्ति नहीं हाे सकी
मेमकाे, ठाकुरकुल्ही, राहरगाेड़ा, सुसनीलेवा, मंडल बस्ती, कुर्मीडीह की 10 हजार की आबादी को मंगलवार को फिर से जलसंकट का सामना करना पड़ा। सप्ताहभर के अंदर दूसरी बार यह परेशानी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हाेने की वजह से हुई। बारामुड़ी खटाल के पास डीडब्ल्यूएसडी के पाइपलाइन में लीकेज हो गया था। इस वजह से सुबह के समय मेमको जलमीनार से पानी की आपूर्ति नहीं हाे सकी। इससे जुड़े इलाकाें में रहने वालों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
घरेलू कामकाज प्रभावित हुआ और पीने के पानी की भी किल्लत हो गई। वहीं, लीकेज का पता चलने पर डीडब्ल्यूएसडी ने मरम्मत शुरू की। उसमें दिनभर निकल गया। पाइप को दुरुस्त कर शाम 4:30 बजे जलमीनार से पानी छाेड़ा गया। तब जाकर इलाके के लोगों को राहत मिली। गौरतलब है कि बारामुड़ी खटाल के पास पांच दिन पहले ही पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। तीन दिनों तक जलापूर्ति बाधित रही थी।
बारामुड़ी खटाल के पास पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हाे जाने से मेमकाे जलमीनार से जुड़े इलाकाें में जलापूर्ति में परेशानी हुई। पाइपलाइन की मरम्मत कराने के बाद जलमीनार से पानी छाेड़ दिया गया है। बुधवार की सुबह जलापूर्ति होगी।’’
राहुल प्रियदर्शी, एई, डीडब्ल्यूएसडी, धनबाद