- Hindi News
- Local
- Jharkhand
- Jamshedpur: The Doctor And The Nurse Were Upset, The Father Of The Accused Said The Police Tried To Kill The Son In Jail
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जमशेदपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी फर्श पर लेट डॉक्टरों को इलाज करने भी नहीं दे रहा था।
MGM अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी बागबेड़ा के हरहरगुट्टू निवासी यश शर्मा ने मंगलवार को जमकर बवाल काटा। युवक द्वारा जेल के शौचालय में आत्महत्या का प्रयास किया गया था। इसके बाद उसे साकची जेल से पुलिस उसे इलाज के लिए MGM अस्पताल लेकर पहुंची थी। आरोपी की हरकत से डॉक्टर, नर्स व पुलिसकर्मी काफी परेशान रहे। इधर, आरोपी युवक के पिता राजीव शर्मा का आरोप था कि जेल में पुलिस ने उसे मारने की कोशिश की। पुत्र के गले पर भी दाग है।
फर्श पर लेट कर वह डॉक्टरों को इलाज करने नहीं दे रहा था। उसकी हरकत से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में पुलिस उसे वापस साकची जेल ले गई। पिता ने बताया कि जेल के बाहर उन्होंने पुलिस कर्मियों को यश की पिटाई करते देखा भी था। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जेल कर्मियों ने बताया कि आरोपी जेल में भी इसी तरह का ड्रामा कर रहा था। इस कारण उसे ऑटो पर बैठा कर इलाज के लिए MGM लाया गया। साकची जेल के कक्षपाल कमलेश कुमार ने युवक द्वारा जेल में सुसाइड का प्रयास करने की बात से इनकार किया है।
छेड़खानी के मामले में सोमवार को आरोपी गया था जेल
बागबेड़ा थाना अंतर्गत बेड़ाढीपा में नाबालिग (14) से छेड़खानी और मारपीट के मामले में पुलिस ने यश को जेल भेजा था। यश के साथ पुलिस ने एक नाबालिग किशोर को भी गिरफ्तार किया था। उसे रिमांड होम भेजा गया था। बागबेड़ा के बेड़ाढीपा में रविवार को नाबालिग से छेड़खानी और मारपीट की गई थी। इसका वीडियो भी बना कर वायरल किया गया था। इस मामले में अभी तीन आरोपी फरार हैं।