Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गुमलाएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हादसे में पिकअप वैन का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया था।
रायडीह थाना क्षेत्र के डोबडोभी मोड़ के पास गुरुवार को एक ट्रक व पिकअप वैन के बीच टक्कर हाे गई। ट्रक ने पिकअप को सड़क पर करीब 300 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में पिकअप वैन सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि 9 लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पहले रायडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद उनकी स्थिति गंभीर देख सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया है। पिकअप वैन सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य है और वे पिकनिक के लिए लातेहार के महुआडांड़ स्थित बूढ़ा घाघ जा रहे थे।
मृतक की पहचान सुबोध तिग्गा (25) के रूप में की गई। जख्मी लोगों में शहर के सरहुल नगर निवासी लिली ग्रेस बेक (55) अपने परिवार के सदस्यों अंजू मिंज (24), जिम्मा मिंज (27), रोशन पूर्ति (38), निर्मला मिंज (35), शांति मिंज (54), क्रिस्टल(9), राजन (25) व पिकअप का ड्राइवर शीतल कुजुर (35) शामिल है।
सभी पिकनिक के लिए लातेहार के महुआडांड़ स्थित बूढ़ा घाघ जा रहे थे। तभी डोबडोभी मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर के पास छत्तीसगढ़ की ओर से आ रहे एलपी ट्रक अनियांत्रिक होकर तेज रफ्तार में पिकअप वैन से जा टकराया। हादसे के बाद पिकअप में सवार लोगों के बीच कोहराम मच गया। पिकअप के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप सवार लोगों को बाहर निकाला गया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
हादसे में पिकअप ड्राइवर शीतल कुजूर केबिन में बुरी तरह फंस गया। वह करीब दो घंटे तक लहूलुहान अवस्था मे तड़पता रहा। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने फौरन एक जेसीबी मंगा कर ड्राइवर को बाहर निकाला। इसके बाद उसे सदर अस्पताल भिजवाया। इधर, सदर अस्पताल से इलाज के दौरान स्थिति अत्यंत गंभीर होने के बाद सुबोध तिग्गा को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। पर उसकी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।