Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बिरनी (गिरिडीह)2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मृतकाें में हेमंती देवी (22) उसका 4 साल का बेटा आयुष कुमार और दो साल की बेटी संजना कुमारी शामिल है।
बिरनी थाना क्षेत्र की चोंगाखार पंचायत के परसबनी गांव में गुरुवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों संग कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पर मृतका की मां का कहना है कि उनका दामाद बेटी को हमेशा प्रताड़ित करता था। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतकाें में हेमंती देवी (22) उसका 4 साल का बेटा आयुष कुमार और दो साल की बेटी संजना कुमारी शामिल है। हेमंती देवी का पति शिवशंकर दास मुंबई में और ससुर कोलकाता में मजदूरी करते हैं। यहां हेमंती अपनी सास और ननद के साथ रहती थी। सुबह 10 बजे हेमंती अपने दोनों बच्चों को घर से लेकर निकली और कुएं में कूद गई।
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद हेमंती की मां कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची और दामाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो बेटी को हमेशा प्रताड़ित किया करता था। मायके भी नहीं आने देता था।