Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोडरमा13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बालेश्वर यादव पिपराही का रहने वाला था और सब्जी बेचकर बाइक से वापस घर आ रहा था।
झुमरी तिलैया थाना अंतर्गत गझंडी आश्रम रोड पर बालेश्वर यादव (48) की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बालेश्वर पिपराही का रहने वाला था और सब्जी बेचकर बाइक से वापस घर आ रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। सुनसान सड़क पर घटना के काफी देर बाद लोगों ने बाइक के साथ बालेश्वर को गिरा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। उस वक्त तक लोग समझ रहे थे कि सड़क हादसा हुआ है। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना और शव की जांच की तो गोली मारने की बात सामने आई।
बालेश्वर के पीठ में गोली लगी है। उसके चचेर भाई व पंचायत समिति सदस्य विनोद यादव ने बताया कि वो वन मित्र का काम से भी जुड़ा था। हालांकि लॉकडाउन के बाद करीब 8 माह से वो यह काम नहीं कर रहा था। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है, फिलहाल यह स्प्ष्ट नहीं हो सका है।
बालेश्वर के दो भाई हैं। परिजनों ने हत्या के पीछे किसी तरह की आशंका अभी तक जाहिर नहीं की है। बालेश्वर अपने पिपराही गांव में सब्जी की खेती करता था और रोजाना ही बाइक पर लोडकर तिलैया में ले जाकर बेचा करता था। आज भी वो सब्जी बेचकर घर वापस आ रहा था और इसी दौरान यह घटना हुई।