- Hindi News
- Local
- Jharkhand
- Ramgarh: Fear Of Death Due To Falling On A Stone Near A Waterfall, A Bag Full Of Vegetables Found Near A Corpse
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिरस (रामगढ़)10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेजवा कर मामले की जांच में जुट गई है।
गिद्दी थाना क्षेत्र चपरी काजू बगान के जंगल में रविवार सुबह एक अधेड़ का शव बरामद किया गया। चेहरे पर चोट के निशान हैं। वहीं, शव के पास ही सब्जियों से भरा थैला भी बरामद किया गया। आशंका जाहिर की जा रही है कि अधेड़ सब्जी खरीद कर घर जा रहा होगा। इसी दौरान वो झरने के पास पानी पीने गया होगा और पत्थर पर गिरने से उसकी मौत हो गई होगी। हालांकि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पाेस्टमॉर्टम के लिए भेजवा कर मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान चपरी गांव निवासी सोहराय बेदिया (55) के रूप में की गई। सुबह जब कुछ महिलाएं बकरी चराते हुए इस ओर पहुंची तो सोहराय बेदिया का शव देखा। महिलाओं ने फौरन इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पहुंचे। यहां मृतक का भतीजा देवेंद्र बेदिया ने शव की पहचान की। देवेंद्र के अनुसार सोहराय बेदिया ने शादी नहीं की थी और इधर-उधर घूम कर मजदूरी करता था। वो कभी घर आता तो कभी कहीं और सो जाया करता था।