Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुजफ्फरपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- सीएस डाॅ सुरेंद्र चाैधरी ने इसे लेकर बुधवार शाम आदेश जारी किया
काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें की कांटैक्ट ट्रेसिंग व हालचाल लेने के लिए कंट्राेल रूम में 10 कर्मचारियाें काे तैनात किया गया है। सभी कर्मी हर दिन पाॅजिटिव मरीजाें से उनके संपर्क में आने वाले लाेगाें का पता भी करेंगे। इसके अलावा सैंपल लेने से लेकर रिपाेर्ट आने तक की माॅनिटरिंग के लिए भी एक टीम गठित हुई है। सीएस डाॅ सुरेंद्र चाैधरी ने इसे लेकर बुधवार शाम आदेश जारी किया।
कहा- पाॅजिटिव मरीजाें के घर 5 प्रकार की दवाइयाें का पैकेट भी भेजा जाने लगा है। एईएस रिपाेर्ट माॅनिटरिंग की जिम्मेदारी मनाेरंजन कुमार काे दी गई है। स्वास्थ्य प्रशिक्षक शैलेंद्र प्रसाद सिंह कुष्ठ निवारण कार्यक्रम काे सफल बनाने के लिए समन्वय करेंगे। विकास कुमार काेराेना टीकाकरण की माॅनिटरिंग व मूल्यांकन करेंगे। कंट्राेल रूम में गाेविंद भास्कर, अरविंद शर्मा, रत्न कुमार, गजेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेश मिश्र, जितेंद्र तिवारी, ज्याेति सिंह, मीनाक्षी कुमारी की तैनाती की गई है। डाॅ. सीके दास नाेडल अधिकारी हैं।