- Hindi News
- Local
- Bihar
- Corona Alert Health Department Stocking Oxygen With Medicines Government Hospitals Are Getting Ready List
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पटना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- प्रदेश के सभी 38 जिलों में चल रही कोरोना से लड़ाई की तैयारी
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। धीरे-धीरे कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ने लगी है। पटना के कुम्हरार में 9वां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। DM के निर्देश पर लाउड स्पीकर से प्रचार किया जा रहा है कि लोग अधिक से अधिक जांच कराएं। प्रदेश के 38 जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। दवाओं के साथ ऑक्सीजन को लेकर तैयारी चल रही है। जिलों में दवाओं के स्टॉक खंगाले जा रहे हैं और उसे पोर्टल पर अपलोड करने का काम तेज कर दिया गया है। औषधि नियंत्रण विभाग को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग में कोरोना को लेकर हर दिन बैठक की जा रही है। कोरोना से बचाव को लेकर व्यवस्था पर भी मंथन किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति में औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की जा रही है। गुरुवार को पटना के DM ने भी कोरोना से बचाव और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बैठक की है।
दवाओं को लेकर विशेष निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में दवाओं को लेकर विशेष निर्देश दिया है। ऐसी दवाएं जो कोरोना संक्रमितों को दी जा रही हैं, उनके स्टॉक को लेकर निर्देश दिया गया है। औषधि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश के सभी जिलाें में सरकारी अस्पतालों में दवाओं का डाटा तैयार कर उसे DVDMS पोर्टल पर अपलोड करने का काम किया जा रहा है। पोर्टल पर दवाओं का स्टॉक अपलोड करने के साथ ही ऑक्सीजन को लेकर भी काम किया जा रहा है।
बिहार में ऑक्सीजन की 14 फैक्ट्रियों में तैयारी
बिहार में ऑक्सीजन की 14 फैक्ट्रियां हैं, जहां तैयारी चल रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए काम किया जा रहा है। औषधि विभाग के अधिकारियों को इसके लिए मॉनिटरिंग का आदेश दिया गया है। स्टेट ड्रग कंट्रोलर रविंद्र के सिन्हा का कहना है कि ऑक्सीजन को लेकर तैयारी चल रही है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति में बैठक भी हुई है।